क्या आपको पता है की Social Media Marketing क्या है और क्यों जरूरी है? अगर आप कोई भी business कर रहे हो तो आपको social media marketing से बहुत ही ज्यादा फायदे है।
आप Social Media का उपयोग करके business भी ला सकते है और वोभी थोडेसे पैसो का उपयोग करके।
Social Media का उपयोग भविष्य में और भी ज्यादा जरूरी हो जायेगा क्यों की हर साल Social Media के Users की संख्या बढ़ती जा रही है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की Social Media Marketing Kya Hai, क्यों जरूरी है, types of social media marketing, Social Media में Campaign क्या है, सोशल मीडिया मार्केटिंग चालू करने के लिए कौन कौन से Steps Follow करने पड़ेंगे।
यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी और साथ में सोशल मीडिया के कुछ फायदे जानेंगे। तो आप इस Blog Post को पूरा पढ़िए और आप भी स्टार्ट करके इसका पूरा फायदा लीजिये।
तो चलो स्टार्ट करते यह Social Media की अनोखी दुनिया को।
Table of Contents
What is Social Media Marketing? Social Media Marketing क्या है?

आप सब सोशल मीडिया का उपयोग तो करते ही होंगे। अगर नहीं तो आप इस अनोखी दुनिया की बहुत बड़ी Opportunity को गवा रहे हो।
Social Media Marketing जानने से पहले हम जानते है की Social Media क्या है? तो सोशल मीडिया एक तरह से अपने आप में ही अलग दुनिया है। जिस में एक साथ लाखो करोड़ो लोग अपनी बाते पोस्ट और फोटो के माध्यम से शेर करते है और दूसरे लोग उसको Like, Comment और Share करते है।
साथ ही साथ आप दूसरे लोगो को फ्रेंड भी बना सकते है। और आप अपनी खुद की Target Audience के लोगो के साथ जुड़ते जाएंगे। इस Platform जिसमे आप यह सब कर सकते हो उसे Social Media Platform कहा जाता है।
वैसे तो सोशल मीडिया आज कल बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक सारे करते है लेकिन हम Marketing में इसका उपयोग बहुत ही काम करते है। तो अब सवाल यह आता है की हम Social Media का उपयोग Marketing में कैसे करे ?
Social Media के कुछ Popular Platform की बात करे तो Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, Pinterest, Youtube जैसे अनेक Platform उपलब्ध है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से अगर आप अपने Business का प्रचार करते हो तो उसे Social Media Marketing कहते है।
आज बहुत सारे Marketer और Marketing Agency Social Media का उपयोग करते है।
आज अगर हम यह कहे की जितनी भी बड़ी नाम चिन्ह Company है वो सबने Social Media Marketing का उपयोग किया होगा। और आज भी करते है।
आगे बढ़ने से पहले कुछ Famous Social Media Platform के बारे में जानते है।
- Users – 2.7 billion monthly active users
- Industry – B2C
- Users – 1 billion monthly active users
- Industry – B2C
- Users – 330 million monthly active users
- Industry – B2B & B2C
- Users – 675 million monthly active users
- Industry – B2B
- Users – 400 million monthly active users
- Industry – B2C
Youtube
- Users – 2 billion monthly active users
- Industry – B2C
Types of Social Media Marketing in Hindi – सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रकार कितने है
इस में में आपको 11 सोशल मीडिया के प्रकार बताऊंगा जिसमे से आप हर एक Social Media Type का उपयोग अपने Business के अनुसार कर सकते हो और अपने व्यवशाय को एक नई दिशा दे सकते हो।
आप सब कही सारे Social Media Platform का उपयोग करते होंगे जैसे की Facebook, LinkedIn, Twitter, Instagram, Pinterest. लेकिन इनके अलावा Social Media में और भी बहुत कुछ है जिनपे लोग Share करते है।
यहां पे ऐसे ही 11 Social Media Marketing के Types है जो आपको समझने में मदद होगी।
1. Social Networks
Social Networks – Facebook, LinkedIn, Twitter
यह नेटवर्क का उपयोग लोग और ब्रांड (Company) एक दूसरे के साथ जुड़ने के लिए इस्तमाल करते है इस लिए इसको Relationship Network भी कहते है।
इस Network Site का उपयोग करके आप अपने Business के लिए Market Research, Brand Awareness, Lead Generation, Customer Service, Relationship Building कर सकते है। हालांकि इनमे से कुछ के लिए आपको पैसा ख़र्च होगा लेकिन वो पैसा इतना ज्यादा नहीं होगा।
यह नेटवर्क ऐसे ही जिन्होंने अपनी पहचान सबसे पहले की हुई है। इनमे से फेसबुक की बात करे तो कुछ सालो पहले यानि की शुरुआत के समय में Relation चेक करने के लिए करते थे और ट्विटर का इस्तमाल सवाल जवाब के लिए।
लेकिन समय के साथ बहुत ही बड़ा Transformation हुआ और आज यह सारे अपनी अलग पहचान Market में कर चुके है। और आज हम अपने Business में इसका इस्तमाल करके आगे बढ़ा सकते है।
2. Media Sharing Networks
Media Sharing Networks – Instagram, Youtube, Snapchat
Media Sharing Networks का उपयोग फोटोस, विडिओ को ढूंढने के लिए और लाइव विडिओ के लिए करते है। कुछ ही समय पहले लोग अपना ज्यादातर समय Instagram पे गुजार ने चालू हो गए। और जैसे ही TikTok बेन हुआ भारत में उसी समय Instagram ने एक अपना नया feature launch किया जो Instagram Reel के नाम से App में Add हुआ।
अभी लोग YouTube का उपयोग भी उतनी ही तेजी से करते है। YouTube ने भी Short Video का Function एड किया हुआ है।
आज ज्यादातर लोग अपना समय Facebook अलावा Instagram तथा YouTube पर बिताने लगे है। हालांकि Instagram Facebook की मलिकी का ही है।
इस Media Sharing Network का उपयोग भी लोग Business के लिए Brand Awareness, Lead Generation, Customer Service, Audience Engagement के लिए करते है।
ज्यादातर Instagram और Snapchat का उपयोग Social Media Influencer करते है। यह भी एक तरह से मार्केटिंग का ही पार्ट है।
आज के समय में Social Network और Media Sharing Network को अलग करना बहुत ही मुश्किल काम है। क्युकी सारे Social Media Channels अपने अपने Features को बढ़ा रहे है। जैसे की Live Video, Augmented Reality तथा और भी मल्टिमीडिआ Function.
3. Messengers
Messengers – Facebook Messenger, Instagram Messenger, WhattsApp, Telegram
Messenger का उपयोग आज Email से भी ज्यादा हो रहा है। Messenger की मदद से आप अपने फ्रेंड को या अपने कस्टमर को Message भेज सकते हो। अब आप Message में क्या क्या Send कर सकते हो।
तो बात करे हम Facebook और Instagram की तो आप Photo, Video और Text भेज सकते हो। जब की WhattsApp में आप Photo, Video, Text और Document भेज सकते हो।
WhattsApp Messenger का उपयोग करके आप अपने जान पहचान वाले लोग और Customer का Group भी बना सकते हो और आप अपने Business को आगे बढ़ा सकते हो।
Telegram भी Messenger ही है लेकिन आज बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ रहा है। Telegram में आप कोई भी Topic और Business की चैनल भी बना सकते हो जिसमे आप बहुत सारे लोगो को जोड़ सकते हो। यह Facility WhattsApp में भी है लेकिन उसमे सिर्फ आप Group बना सकते हो। जिसकी Limit 256 की है।
4. Social Shopping Networks
Social Shopping Networks क्या है ?
असल में Social Shopping Network का मतलब आप E-Commerce और Social को मिला के होजाता है Social Shopping Network
आज ecommerce लगभग सारे Social Platform पर उपलब्ध होने लगे है। जैसे की Facebook पे Marketplace, Instagram पे Shop इसी तरह से Pinterest पेभी Buyable Pins के रूप में प्रदान करते है।
5. Consumer Review Networks
Consumer Review Networks – Google Map, Zomato, Uber, TripAdvisor, Oyo
आज हम कुछ भी खरीदने या खाने से पहले उस प्रोडक्ट का Review जरूर चेक करते है। इस नेटवर्क का उपयोग हम किसी Company, Restaurant और Product के बारे में Review खोजने के लिए और Share करने के लिए इस्तमाल करते है.
आपको Positive और Negative दोनों तरह के Review मिलेंगे लेकिन जब भी आपको Positive Review मिलता है उसका मतलब आपकी Product, Service अच्छी है और Negative Review से आपको अपनी और से ज्यादा महेनत करनी होगी।
6. Blogging and Publishing Networks
Blogging and Publishing Networks – WordPress, Blogger, Tumblr, Medium
आज हम कुछ न कुछ Internet पे ढूंढ रहे है। कोई Software के बारे में जानना चाहता है तो कोई कुछ सीखना चाहता है।
इस Platform में आप Content के माध्यम से लोगो तक अपनी बाते पहुंचा सकते है लोग उसे पढ़के है। Content Marketing से आप अपनी audience के साथ जुड़ सकते हो, Leads Generate कर सकते हो, और Sales भी कर सकते हो.
Content Marketing आज के समय में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।
आप Micro Blogging करके अच्छी खासी Income भी कर सकते हो। इस तरह से देखा जाए तो आपको Google पे हर दूसरी और तीसरे नंबर पे ब्लॉग मिलेगा
7. Bookmarking and Content Curation Networks
Bookmarking and Content Curation Networks – Pinterest, Flipboard
इस तरह की Website or Application ज्यादातर लोग नई चीज़ो को discover करने के लिए save करने के लिए, share और discuss करने के लिए इस्तमाल करते है।
इस Networking Platform की मदद से आप अपनी Website पे Traffic लाने के लिए और Brand Awareness के लिए सबसे ज्यादा Effective है।
Trending Content को ढूंढ ने में और उसे Save, Share करने के लिए लोग इस नेटवर्क का उपयोग करते है। इसके साथ इसमें और एक नाम Instagram भी जुड़ जाता है जो आपको Content Save करने का Option दे रहा है।
8. Discussion Forums
Discussion Forums – Quora, Reddit
लोग इसका सबसे ज्यादा उपयोग Question-Answer के लिए करते हैऔर आप किसी Topic के बारे में जानने के लिए, Share करने के लिए या तो Discussion करने के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है।
Social Media के Types में Discussion Forum सबसे पुराना Platform है जिसका इस्तमाल लोग आज भी करते है।
Social Media Marketing Pillars – सोशल मीडिया मार्केटिंग के आधार स्तंभ
- Strategy
- Planning and Publishing
- Listening and Engagement
- Analytics
- Advertising
Benefits of Social Media Marketing in Hindi – सोशल मीडिया मार्केटिंग के फायदे हिंदी में
Social Media Marketing के कही सारे फायदे है। जिनमेंसे कुछ फायदे निचे दर्शाए गए है।
- Traditional Marketing की तुलना में सोशल मीडिया मार्केटिंग बहुत ही ज्यादा लाभदाई है।
- आप Low Budget में अपनी Target Audience तक पहुंच सकते हो
- Social Media की मदद से आप Brand Awareness को बढ़ा सकते हो
- Relationship Build कर सकते हो
- आप आपने Competitor पर नज़र रख सकते हो
- Website पे Traffic ला सकते हो
- Quality Leads ला सकते हो वो भी कुछ ही पैसो से
- Business का Sales बढ़ा सकते हो
- Target Advertisement कर सकते हो
- आप Retarget Advertisement चला कर Low Budget में ज्यादा Sales कर सकते हो
Conclusion of Social Media Marketing
आज के समय में अगर आपको अपना Business को आगे बढ़ाना है तो Social Media Marketing बहुत ही उपयोगी है। इसका इस्तमाल आप केवल Scrolling करने के अलावा Business में करोगे तो आपको जरूर फायदा मिलेगा और आपका Business Grow होगा।
मुझे आशा है की आपको Social Media Marketing Kya Hai ? पूरी तरह से समज में आ गया होगा। इसमें हमने सोशल मीडिया से जुड़े Benefits भी आपको बताया है
अगर आपको कोई सवाल हो तो आप Comment Box में Comment कर के जरूर बताए।